News NAZAR Hindi News

यूक्रेन पर हमले के बाद शेयर बाजार में कोहराम मचा, अरबों रुपए डूबे

मुंबई। आखिर वही हुआ जिसका डर था। यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले के बाद भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को गुरुवार के कारोबार में भी 7.59 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
बुधवार को पिछले सत्र में 255.68 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले निवेशकों की संपत्ति गिरकर 248.09 लाख करोड़ रुपये हो जाने के बाद बीएसई-सूचीबद्ध फर्मों का मार्केट कैप 7.59 लाख करोड़ रुपये कम हो गया.

यह तब हुआ है जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन में एक सैन्य अभियान को अधिकृत कर दिया, जो नाटो के पूर्वी विस्तार को समाप्त करने की रूस की मांगों पर यूरोप में युद्ध की शुरुआत के रूप में दिखाई दिया.

सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को सातवें सत्र में लगातार गिरावट का का सिलसिला आगे बढ़ा दिया, क्योंकि रूस-यूक्रेन संकट से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है.

 

ब्लू-चिप एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 2.83 फीसदी या 482.90 अंक नीचे 16,580.35 पर और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 2.90 फीसदी या 1,661.34 अंक गिरकर 55,570.72 पर बंद हुआ.

दोनों सूचकांक 3 प्रतिशत से अधिक कम खुले और मार्च 2020 के बाद से लगातार सातवें सत्र गिरावट का सिलसिला जारी है.

बुधवार को सेंसेक्स 68.62 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 57,232.06 पर और निफ्टी 28.95 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 17,063.25 पर बंद हुआ था.