News NAZAR Hindi News

यहां लगती है मोबाइल की मंडी, 100 रुपए से भी कम में बिकते हैं ब्रांडेड


अगर फ़ोन खरीदना होता है तो हम किसी मोबाइल शॉप पर जाते हैं। लेकिन इस दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहाँ स्मार्टफोन की बिक्री सब्जी मंडी की तरह होती हैं। यहाँ स्मार्टफोन ऐसे बिकते हैं जैसे हमारे यहाँ सब्जी।

इन स्मार्टफोन की बिक्री बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होती है। दरअसल वहां घर सप्ताह चोर बाजार लगता है। बंगलादेश की मुद्रा हैं टका और वहां बेसिक फ़ोन की कीमत 100 टका हैं और इसे आप भारतीय मुद्रा के अनुसार 84 रुपए में खरीद सकते हैं।

यहाँ पर सैमसंग और एप्पल जैसी कंपनी  के स्मार्टफोन मात्र 100 टका में मिलते हैं। क्योंकि ये स्मार्टफोन चोरी के होते हैं। या जुगाड़ू फ़ोन होते हैं। यहाँ पर नामी कंपनी के अलावा और भी कंपनी के स्मार्टफोन मिलते हैं।

स्मार्टफोन के अलावा यहाँ पर फ़ोन की एसेसरीज और पार्ट्स भी मिलते हैं। जो कि ज्यादार चाइना के होती है।