नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में पहली बार ऑनलाइन बिक्री का फंडा शुरू किया है। कंपनी ने अपनी विभिन्न कारों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की।
अब ग्राहक बिक्री केंद्रों पर गए बगैर ही अपनी कोई भी हुंडई कार बुक करा सकेंगे। वे नए पोर्टल www.hyundai.co.in पर पंजीकृत कर तथा अपने पसंदीदा डीलरशिप को टोकन बुकिंग रकम ऑनलाइन जमा करा सकेंगे।
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी वाई के कू ने एक बयान में कहा कि ऑनलाइन कार बुकिंग भारत में ऑनलाइन कार खरीद को नया रप देगी और ग्राहक की खरीददारी को आसान, तीव्र और सुविधाजनक बनायेंगे वैसे यह प्रायोगिक है। कंपनी के अनुसार ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।