जयपुर। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सभी बैंक 28 से 30 अप्रेल तक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को नकदी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
28 अप्रेल को महीने का चौथा शनिवार है और अगले दिन रविवार है। तीस अप्रेल सोमवार को भी बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है। ऐसे में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे और इसकी वजह से शुक्रवार के बाद एटीएम में कैश नहीं डाला जाएगा।
हालांकि लम्बी छुट्टियां होने पर बैंक अतिरिक्त कैश का इंतजाम करते हैं लेकिन पिछले दिनों नकदी समस्या जैसे हालात पुन: बनने पर स्थिति बिगड़ सकती है।
महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। सितंबर 2015 से ये व्यवस्था लागू है। बैंक कर्मचारियों की मांगें मानते हुए सरकार ने इसे लागू किया था।