Breaking News
Home / breaking / बाबा रामदेव से मिले फेसबुक इंडिया के प्रमुख, अब क्या होगा बदलाव ?

बाबा रामदेव से मिले फेसबुक इंडिया के प्रमुख, अब क्या होगा बदलाव ?

add kamal
हरिद्वार। फेसबुक के इंडिया प्रमुख उमंग बेदी अपनी फेसबुक टीम के हरिद्वार स्थित पतंजलि पहुंचकर योगऋषि स्वामी रामदेव और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से भेंट कर देश हित में चर्चा की।

01-57-30-HyhOxoSEL1ZASQz32ujgCVHuv4TvD8_jd1HZJiu-bgcCqWgHJf8mG4MaPElssMouVX3VkQsTiRsq49cyOg7R6KntiXOmFzo=w443-h332-nc

इस अवसर पर फेसबुक से जुड़ी देश की भावी युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव से बचाकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में मोड़ने के तरीकों पर विचार विमर्श हुआ।

साथ ही फेसबुक को भारत की सांस्कृतिक अवधरणा योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी से जोड़ने की सम्भावनाओं पर भी चर्चा हुई, जिससे विश्व को भारत की गौरवपूर्ण संस्कृति से अवगत कराया जा सके।

faceboo messengerk

टीम के सदस्यों ने पतंजलि योगपीठ के विविध प्रकल्पों का भ्रमण किया और पतंजलि द्वारा चलाए जा रहे योग, आयुर्वेद सहित राष्ट्र सेवा के विराट अभियान की सराहना की। इस अवसर पर बेदी ने कहा पतंजलि योगपीठ से जुडे़ सभी प्रकल्पों में देश की युवा पीढ़ी को देने के लिए अनेक उर्जावान प्रयोग हैं।

उन्होंने कहा कि योगऋषि स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने अपनी सशक्त स्वास्थ्य एवं सेवापरक अवधरणा के बल पर ही योग, आयुर्वेद, स्वदेशी को विश्व स्तर पर संचरित करने का गौरव स्थापित किया है।

पतंजलि के प्रयास से आज भारत के प्राचीन ऋषियों की मौलिक विरासत के प्रति जन-जन तक पहुंच सम्भव हुई है।

उन्होंने स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण से पतंजलि के अहर्निश पुरुषार्थ के बीच निहित वैश्विक एप्रोच को समझने का प्रयास किया और फेसबुक की प्रतिष्ठा को देश के हर वर्ग के लिए उपयोगी बनाने पर मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …