हरिद्वार। देशभर में बाबा रामदेव का योग और उनकी दवाएं जबर्दस्त चर्चा में हैं। पतंजलि के कई उत्पादों पर पूर्व में अंगुली उठ चुकी है। इस बार उनकी दिव्य फार्मेसी में बनी दवाएं चर्चा में हैं। नेपाल में हुई जाँच में 7 दवाओं को गुणवत्ता में हल्का पाया गया है।
नेपाल के दवा नियामक ने बाबा रामदेव के पतंजलि की सात आयुर्वेदिक दवाओं को परीक्षण में घटिया पाये जाने के बाद उन्हें वापस लेने को कहा है।
नेपाल के दवा प्रशासन विभाग ने बुधवार को इस सम्बन्ध में बाकायदा एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया। इसमें कहा कि उत्तराखंड स्थित दिव्य फार्मेसी में बनी 7 दवाएं परीक्षण में घटियां पायी गई हैं।
इनमें पतंजलि के बक्तोलव, आंवला चूर्ण, दिव्य गैसहर चूर्ण, बकुची चूर्ण, त्रिफला चूर्ण, अगंधा और अद्वेय चूर्ण शामिल है। ये दवाएं सूक्ष्मजीव संबंधी परीक्षण में घटिया पाई गई है।
विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दवाओं की खेप का विभाग द्वारा परीक्षण किया गया और उनमें रोग जनक बैक्टीरिया मिले हैं।
इनका दावा है
उधर पतंजलि का दावा गया कि उसकी दवाओं पर पूर्ण नहीं लगाई गई है। बल्कि दवाओं की एक खास खेप की बिक्री एवं उपयोग निषिद्ध किया गया है जो परीक्षण में विफल रही है। यदि संबंधित दवाएं घटिया पायी गई हैं तो हम तत्काल उन्हें वापस ले लेंगे।
यह भी पढ़ें
पतंजलि के एक दर्जन उत्पादों की होगी जांच, लिए नमूने
पतंजलि के शिवलिंगी बीज में भी मिलावट!
हिमाचल की जड़ी बूटियां बिक रही कौड़ियों के दाम, पतंजलि की मौज
http://www.newsnazar.com/international-news/हिमाचल-की-जड़ी-बूटियां-बि
बाबा रामदेव का आंवला रस जांच में फेल, सीएसडी कैंटीन में रोक
http://www.newsnazar.com/international-news/बाबा-रामदेव-का-आंवला-रस-जा
पतंजलि प्रोडक्ट्स के खिलाफ मुस्लिम संगठन का फतवा