Breaking News
Home / breaking / बाबा रामदेव की बड़ी छलांग, अब online बेचेंगे पतंजलि उत्पाद

बाबा रामदेव की बड़ी छलांग, अब online बेचेंगे पतंजलि उत्पाद


नई दिल्ली। योगगुरु कम बिजनेसमैन बाबा रामदेव अब पतंजलि के उत्पाद ऑनलाइन बेचेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रमुख ई-रिटेलर अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है।

बाबा रामदेव ने अपनी इस मुहिम को ‘हरिद्वार से हर द्वार’ तक का नारा दिया है। अब पतंजलि के उत्पाद अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, बिगबास्केट, शॉपक्लूज व नेटमेड्स समेत अन्य बड़े ऑनलाइन पोर्टल पर भी मिलेंगे।

इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा क‍ि अब पतंजलि नॉन-प्रोफिट कंपनी बनने की तरफ बढ़ेगी। इसके लिए कंपनी आने वाले समय में 1 लाख करोड़ रुपए की चैरिटी करेगी। मालूम हो कि वित्त वर्ष 2016-17 में पतंजलि का टर्नओवर 10,500 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा है। पतंजलि की ई-कॉमर्स साइट www.patanjaliayurved.net के नाम से है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …