Breaking News
Home / breaking / बाबा रामदेव की जबरदस्त फैन है यह अरबपति महिला, गिफ्ट में दिया आइलैंड

बाबा रामदेव की जबरदस्त फैन है यह अरबपति महिला, गिफ्ट में दिया आइलैंड

नई दिल्ली. आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके योगदान की वजह से पतंजलि आयुर्वेदा आज इतनी बड़ी कंपनी बन पाई है. आमतौर पर पतंजलि के साथ बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का ही नाम जुड़ता है. इन्होंने इस कंपनी को आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचाया. आचार्य बालकृष्ण कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं और बाबा रामदेव इस कंपनी का चेहरा.

 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पतंजलि की शुरुआत के लिए एक महिला ने बाबा रामदेव को 50-60 करोड़ रुपये का लोन दिया था.इन्ही पैंसों की बदौलत इस कंपनी की शुरुआत हुई थी. पैसे देने वाली महिला का नाम सुनीता पोद्दार है. उन्होंने यह रकम पर्सनल लोन की तरह बाबा रामदेव को दी थी.

सुनीता पोद्दार अपने पति सरवन पोद्दार के साथ स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में रहती हैं. उन्होंने 2006 में यह रकम बाबा रामदेव को दी थी. केवल यह रकम ही नहीं बल्कि करीब 20 लाख पाउंड में खरीदा गया कुम्ब्रे नाम का एक आइलैंड भी रामदेव को गिफ्ट कर दिया था. इसकी वजह थी योग के कारण उनका वजन कम हो जाना. इसी वजह से वह रामदेव से काफी प्रभावित हो गई थीं. उन्होंने बाबा रामदेव को जब लोन दिया था तब उनके पास बैंक अकाउंट तक नहीं था.

डीवीडी देखकर सीखा था योग

ऐसा नहीं है कि रामदेव के किसी शिविर या पर्सनल क्लास में उन्होंने योग सीखकर अपना वजन गिराया था. उन्हें बाबा रामदेव के योगा की एक डीवीडी मिली थी जिसे देखकर उन्होंने अभ्यास किया और अपना वजन काफी कम कर लिया. इसके बाद वह रामदेव की कायल हो गईं. उन्होंने फिर रामदेव से मुलाकात की और भेंट स्वरूप आइलैंड दे दिया. कंपनी खोलने के लिए उन्होंने रामदेव को लोन भी दिया. आज इस कंपनी का मूल्यांकन 40,000 करोड़ रुपये है.

दूसरी सबसे बड़ी शेयरधारक

आज वह पतंजलि आयुर्वेदा की दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदार हैं. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, 2011 में उनके व उनके पति के पास मिलाकर कंपनी में 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. गौरतलब है कि करीब 92 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी आचार्य बालकृष्ण के पास है.

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …