Breaking News
Home / breaking / बहार : रिलायंस के राईट इश्यू की धमाकेदार एंट्री, अनुमान से ऊपर 690 पर सूचीबद्ध

बहार : रिलायंस के राईट इश्यू की धमाकेदार एंट्री, अनुमान से ऊपर 690 पर सूचीबद्ध

 

मुंबई। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के राइट्स इश्यू शेयरों सोमवार को धमाकेदार एंट्री के साथ 690 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी के आंशिक भुगतान वाले राइट्स शेयर्स यानी रिलायंसपीपी आधार मूल्य 646 के मुकाबले 690 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ।

देश का सबसे बड़े राइट्स इश्यू को आकार की तुलना में अधिक 1.59 प्रतिशत अभिदान मिला था। इश्यू में खुदरा निवेशकों के हिस्से को 1.22 प्रतिशत अनुदान मिला था। प्रर्वतकों ने पात्रता के मुकाबले दोगुना बोलियां लगाई थी।

राइट्स इश्यू के बाद मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी बढ़कर 49.14 फीसदी हो गई है।अंबानी परिवार ने राइट्स में 28,286 करोड़ रुपए का निवेश किया है। बाजार विश्लेषकों के 600-650 रुपए के अनुमान की तुलना यह 690 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी तीन दशकों में पहली बार राईट्स इश्यू लाई और इससे 53124.20 करोड रुपए जुटाएगी। पिछले दस वर्ष में किसी गैर वित्तीय संस्थान का यह सबसे बड़ा इश्यू था और इसे 1.59 प्रतिशत अधिक अभिदान मिला।

इश्यू के तहत दस रुपए मूल्य का शेयर 1247 रुपए प्रीमियम के साथ 1257 रुपए पर दिया जायेगा। इश्यू की राशि तीन किश्तों में अगले वर्ष नवंबर तक अदा करनी है। आवेदन के साथ फेसमूल्य का 25 प्रतिशत और 1257 रुपए प्रीमियम की चौथाई राशि देनी थी।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …