News NAZAR Hindi News

पेट्रोल 44 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है, अगर इसे जीएसटी में शामिल कर दिया जाए


नई दिल्ली। देशभर में 1 जुलाई से जीएसटी लागू कर दिया गया है। इसका कोई फायदा अभी लोगों को मिलता नजर नहीं आ रहा है। सरकार ने पेट्रोल को जीएसटी की सूची में शामिल नहीं किया क्योंकि ऐसा करने से उसके खजाने को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता।

 

जानकारों का मानना है कि पेट्रोल और डीजल पर भी यदि जीएसटी लागू कर दिया जाए तो इसके दाम में अप्रत्याशित कमी आ सकती है। मान लीजिए पेट्रोल पर 12 पर्सेंट जीएसटी लगता है तो वैट और एक्साइज ड्यूटी समाप्त हो जाएंगे और डीलर कमिशन लगाने के बाद भी राजधानी में करीब 38 रुपए प्रति लीटर में पेट्रोल की बिक्री होगी।

यही नहीं, पेट्रोल पर जीएसटी 18 फीसदी भी कर दिया जाए तो यह कीमत 40 रुपए के करीब ही होगी। जीएसटी के अधिकतम स्लैब 28 पर्सेंट को यदि पेट्रोल पर लागू किया जाए तब भी कीमत 44 रुपए करीब होगी, जो मौजूदा रेट से बहुत कम होगी। मगर चतुर वित्तमंत्री ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है।

 

यह भी पढ़ें

मोदी के मंत्री के बिगड़े बोल- पेट्रोल खरीदने वाले लोग भूखे नहीं मर रहे