नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की घोषणा की है। इस बार पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 2.16 रुपए की कटौती की गई है जबकि डीजल प्रति लीटर 2.10 सस्ता कर दिया गया है।
नई दरें सोमवार आधी रात से लागू हो गई हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पाक्षिक समीक्षा के तहत नई दरें घोषित की हैं।
इससे पहले 1 मई 2017 को पेट्रोल के दाम में मामूली तौर पर 1 पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। उससे पहले 16 अप्रैल को भी पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।
अब क्या भाव
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा 68.09 रुपए प्रति लीटर से घटकर 65.93 रुपए और डीजल की कीमत प्रति लीटर 57.35 रुपए से घटकर 55.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
जयपुर में पेट्रोल 68.29 रुपए तथा डीजल 59.05 रुपए हो गया है।