Breaking News
Home / breaking / पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से अप्रेल से लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से अप्रेल से लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

वाराणसी। देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिलासा वाला बयान दिया है। प्रधान ने कहा कि अप्रेल में इनकी कीमतों में कमी आ सकती है। उन्होंने पेट्रोलियम उत्पादक देशों से तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए कहा है ताकि भारतीय उपभोक्ताओं को ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत मिल सके

मीडिया से बातचीत करते हुए तेल मंत्री ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में प्रमुख तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते मांग में भारी गिरावट आई थी। ये देश ज्यादा कमाई करने के चक्कर में कम ईंधन का उत्पादन कर रहे हैं।

जबकि अभी भी ईंधन का उत्पादन कम किया जा रहा है. ईंधन की मांग इस समय बढ़ गई है। इसका कारण यह है कि अब कोरोना वायरस की जो स्थिति पहले थी, वैसी नहीं है. मांग ज्यादा बढ़ने के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं। अब अप्रेल से जैसे ही उत्पादन बढ़ेगा, दाम कम होने के आसार हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …