News NAZAR Hindi News

पतंजलि के शिवलिंगी बीज में भी मिलावट!


हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के कई आयुर्वेद उत्पाद क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं। खास कर पतंजलि के दिव्य आंवला जूस और शिवलिंगी बीज में गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया है।

इससे पहले भी पतंजलि के उत्पाद जांच में फेल हो चुके हैं। यहां तक कि सेना की कैंंटीन ने आंवला जूस के एक बैच की बिक्री पर रोक भी लगा दी थी।

एक आरटीआई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हरिद्वार के आयुर्वेद और यूनानी ऑफिस ने जांच में पतंजलि के प्रोडक्ट्स समेत 40 प्रतिशत आयुर्वेद प्रोडक्ट्स को गुणवत्ता में घटिया पाया है।

वर्ष 2013 और 2016 के बीच लिए गए 82 सैंपलों में से 32 सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए। इनमें पतंजलि के दिव्य आंवला जूस और शिवलिंगी बीज भी शामिल हैं। शिवलिंगी बीज में तो विदेशी पदार्थ की मिलावट पाई गई।

फिर झुठलाए आरोप

पतंजलि के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने प्रयोगशाला की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि शिवलिंगी बीज एक प्राकृतिक बीज है। हम इसमें कैसे मिलावट कर सकते हैं? बालकृष्ण ने दावा किया कि यह रिपोर्ट पतंजलि की छवि को खराब करने की कोशिश है।

यह भी पढ़ें

हिमाचल की जड़ी बूटियां बिक रही कौड़ियों के दाम, पतंजलि की मौज
goo.gl/6ZMwyW
पतंजलि के एक दर्जन उत्पादों की होगी जांच, लिए नमूने
goo.gl/9bROjp
बाबा रामदेव का आंवला रस जांच में फेल, सीएसडी कैंटीन में रोक
goo.gl/neDX6l
बाबा रामदेव को लगा GST से झटका, मोदी को मारा ताना
goo.gl/CSF8Lf