News NAZAR Hindi News

नोटबंदी से आठ बड़े शहरों में जनवरी-मार्च में मकानों की बिक्री घटी


नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में जनवरी-मार्च के दौरान पिछली तिमाही की तुलना में आठ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री आंशिक रूप से एक फीसदी घटकर 28,131 रही है।

रीयल एस्टेट को लेकर शोध करने वाली एक कंपनी के अनुसार गुरुग्राम, नोएडा, मुम्बई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलूरु, पुणे और चेन्नई में अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 28,472 मकानों की बिक्री हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक आपूर्ति के संदर्भ में वर्ष 2017 की पहली तिमाही में नए मकानों की शुरआत पिछली तिमाही के 28,428 की तुलना में 19.46 फीसदी घटकर 22,897 रह गया।


नहीं बिके मकानों की संख्या 4,87,043 से 3.12 फीसदी घटकर 4,71,855 रह गई। डवलपरों ने नए मकानों का निर्माण शुरू करने के बजाय तैयार मकानों की बिक्री पर ध्यान दिया। आवासीय परियोजनाओं की मांग और नए लॉन्च में गिरावट की रफ्तार पहली तिमाही में घट गई।