Breaking News
Home / breaking / नए साल का पहला झटका : पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर महंगा

नए साल का पहला झटका : पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर महंगा

add
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नये साल के पहले ही दिन जनता को महंगाई का तोहफा देते हुए पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन (एटीएफ) और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों वृद्धि की है। पेट्रोल 1.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

patrol

नई कीमतें रविवार आधी रात से लागू होंगी। नई दिल्ली में अब पेट्रोल 70.60 रुपये और डीजल 57.82 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा।

एटीएफ के दामों में 8.6 प्रतिशत और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य में दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब तक 14.2 किलोग्राम वजन का सब्सिडी वाला सिलेंडर 432.71 रुपये का था। दो रुपये महंगा होने के बाद इसकी नई कीमत 434.71 रुपये होगी। जुलाई 2016 के बाद से एलपीजी की कीमतों में यह आठवीं वृद्धि है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने विमान ईंधन में भारी-भरकम 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही हवाई सफर भी महंगा हो सकता है। दिल्‍ली में विमान ईंधन की कीमत में प्रति किलो लीटर (1000 लीटर) 4161 रुपये (8 फीसद) का इजाफा होने से यह अब 52540.63 रुपये प्रति किलो लीटर हो गया है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …