News NAZAR Hindi News

देशभर में 13 अक्टूबर को बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प, आप पहले कर लें बंदोबस्त

नई दिल्ली। यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट के बैनरतले देशभर के सभी पेट्रोल पम्प 13 अक्टूबर को हड़ताल करेंगे। देशभर में करीब 54000 पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे। साथ ही फ्रंट ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो  27 अक्टूबर से अनिश्चित काल के लिए हड़ताल कर दी जाएगी।

फ्रंट की मांग है कि प्रत्येक छह माह में पेट्रोलियम डीलरों के मार्जिन की समीक्षा कर उसे बढ़ाया जाना चाहिए। निवेश पर बेहतर प्रतिफल की शर्त होनी चाहिए। परिवहन एवं एथनॉल मिलाने से जुड़े मुद्दों का भी समाधान किया जाना चाहिए।

फ्रंट का कहना है कि दैनिक आधार पर पेट्रोल, डीजल के दाम में बदलाव का न तो ग्राहक को फायदा हुआ है और न ही इससे डीलरों को कोई लाभ पहुंचा है।

मालूम हो कि फेडरेशनल आफ आल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स, दि आल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन और कंसोर्टियम आफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स के तमाम सदस्यों में से यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट देशभर के करीब 54,000 डीलर का प्रतिनिधित्व करता है।

यह भी पढ़ें

चौतरफा विरोध से थोड़ी झुकी मोदी सरकार, पेट्रोल-डीजल 2 रुपए सस्ता