नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को बिकवाली दबाव से 1750 रुपए टूटकर 29,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इससे इस कयास को बल मिल रहा है कि आने वाले दिनों में सोने के दामों में जबरदस्त कमी आएगी। हालाँकि मंगलवार के भाव अभी नहीं मिले हैं।
वहीं चांदी भी 3100 रुपये टूटकर 41,600 रुपये पर बंद हुई। दिल्ली में सोना 99.9 व 99.9 प्रतिशत शुद्धता के भाव 1750 रुपये टूटकर क्रमश: 29,400 रुपये व 29,250 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। वहीं गिन्नी का भाव 200 रुपये टूटकर 24,400 रुपये प्रति रहा।
इससे पहले 10 नवम्बर को सोना 31,150 रुपये प्रति दस ग्राम व चांदी 44,700 रुपये प्रति किलो बंद हुई थी।
चांदी तैयार का भाव 3100 रुपये टूटकर 41600 रपये प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2725 रुपये टूटकर 41,175 रुपये प्रति किलो रहे। चांदी सिक्के का भाव 3000 रपये टूटकर 74,000 व 75,000 रुपये लिवाली व बिकवाली प्रति सैकड़ा रहे। गौरतलब है कि दिल्ली के स्वर्ण व आभूषण प्रतिष्ठान 11 नवम्बर से बंद थे।
नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 10 नवम्बर को दरीबां कलां, चांदनी चौक व करोल बाग सहित राष्ट्रीय राजधानी के अनेक इलाकों में सर्वे किया था। यह कदम उन खबरों के बाद उठाया गया था कि नोटबंदी के बाद कुछ व्यापारी कर चोरी व लाभ कमाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार ने 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा की जिसके तहत 500 व 1000 रपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया।