News NAZAR Hindi News

दस के सिक्के बने गलफांस, लोग काटने लगे कन्नी


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। दस रुपए के नकली सिक्कों की अफवाह ने इन दिनों देशभर में हड़कम्प मचाया हुआ है। ग्राहक से लेकर दुकानकार तक इन सिक्कों से कन्नी काटने लगे हैं। कई लोग तो ये सिक्के लेने से साफ इनकार कर रहे हैं तो कई लोग सिक्का लेने से पहले जमीन पर गिराकर चैक कर रहे हैं।


पिछले दिनों कहीं पर सिक्का नीचे गिरने से उसके बीच में लगा ताम्बे का हिस्सा बाहर निकल आया। यह बात फैलतेे ही नकली सिक्कों के प्रति लोग सावधान हो गए।
जवाबदेह बैंकों की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने से आमजन में संदेह और गहरा गया। बताया जा रहा है कि बाजार में दस रुपए के नकली सिक्के बड़ी तादाद मेें चल रहे हैं। कथित तौर पर कुछ बैंकों ने इन सिक्कों का लेन-देन बंद कर दिया तो लोगों में और संदेह गहरा गया। अब नौबत यह है कि जिनके पास पहले से ही दस के सिक्के जमा हैं, वे उन्हें खपाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। बताया जाता है कि नकली प्रतीत होने वाले सिक्कों में मध्य में स्थित अशोक स्तम्भ की आकृति वाला हिस्सा कुछ ताकत लगाने पर छिटक कर अलग हो जाता है। साथ ही नकली सिक्के में धारियों की संख्या भी ज्यादा है।