Breaking News
Home / breaking / टाटा-डोकोमो के बीच विवाद खत्म हुआ

टाटा-डोकोमो के बीच विवाद खत्म हुआ

add kamal

नई दिल्ली। टाटा सन्स ने जापान की दूरसंचार कंपनी एनटीटी डोकोमो के साथ अपने विवाद को खत्म करने की घोषणा की है।

टाटा समूह ने बताया कि दोनों पक्ष संयुक्त रुप से 22 जून, 2016को हुए लंदन कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल एर्बिटेशन (एलसीआईए) के फैसले को मानने पर राजी हुए हैं।

11-42-49-images

दोनों पक्षों ने संयुक्त रुप से दिल्ली हाईकोर्ट में आवेदन देते हुए आपसी समझौते के बारे में सूचना दे दी है। साथ ही हाईकोर्ट से डोकोमो के टाटा सन्स मे शेयर ट्रॉन्सफर की अनुमति मांगी।

इसके लिए टाटा सन्स 1.18 अरब डॉलर का भुगतान करके डोकोमो के शेयर टाटा टेलीसर्विस में ट्रॉन्सफर करेगा। लेकिन इस सब के लिए दोनों पक्षों को अदालत की अनुमति का इंतजार करना होगा। वहीं डोकोमो अब टाटा सन्स के खिलाफ यूएस और यूके की अदालत में नहीं जाएगा।

keva bio energy card-1

टाटा टेलीसर्विस और एनटीटी डोकोमो ने संयुक्त रुप से भारत में मोबाइल सेवा शुरु की थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच विवाद होने से मामला अदालत में पहुंच गया था।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …