Breaking News
Home / breaking / जॉन्सन एंड जॉन्सन के बेबी पाउडर से कैंसर का खतरा

जॉन्सन एंड जॉन्सन के बेबी पाउडर से कैंसर का खतरा

 

johnson and johnson baby powder

सेंट लुइस। जॉन्सन एंड जॉन्सन के बेबी पाउडर से कैंसर भी हो सकता है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
सेंट लुइस की जूरी ने वर्जीनिया की एक महिला की ओर से दायर मामले में कंपनी पर 11 करोड़ डॉलर का मुआवजा तय किया है।

keva bio energy card-2

महिला ने अदालत में दायर अपने दावे में कहा है कि जॉन्सन एंड जॉन्सन के बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने से उन्हें कैंसर हुआ। जूरी ने पिछले दिनों वर्जीनिया की 62 वर्षीया लुइस स्लेंप के पक्ष में फैसला सुनाया।

kewa-product

स्लेंप को 2012 में कैंसर होने का पता चला। उसके बाद यह बीमारी उनके लीवर तक फैल गई। उन्होंने इसके लिए कंपनी के टैल्कम उत्पादों को जिम्मेवार ठहराया।

add kamal

उन्होंने कहा कि 40 साल से ज्यादा समय तक उन्होंने इसका इस्तेमाल किया है। यह दावा करने वाली वह अकेली महिला नहीं हैं। अमेरिका में करीब 2000 महिलाओं ने ऐसे मामले दायर कर रखे हैं।

यह भी पढ़ें
सैमसंग पर 1.16 करोड़ डॉलर का जुर्माना
goo.gl/ikOrMc

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …