News NAZAR Hindi News

चुनावी नतीजों के बाद शेयर बाजार में बहार, रुपया कमजोर


मुम्बई। एक दिन पहले 5 राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की हार का असर बाजार पर भी पड़ा है। आज शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई जबकि रुपया कमजोर हुआ है।

क्लोजिंग के कुछ समय पहले कारोबार ने लंबी छलांग लगाई जिसके बाद सेंसेक्स 660.01 अंक  और निफ्टी 191.70 अंक चढ़ा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 629.06 अंक 1.79 प्रतिशत बढ़कर 35,779.07 पर और निफ्टी 187.50 अंक यानि 1.78 प्रतिशत बढ़कर 10,736.65 पर बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 104.86 अंक 0.30 प्रतिशत बढ़कर 35,254.87 पर और निफ्टी 41.85 अंक यानि 0.40 प्रतिशत बढ़कर 10,591.00 पर खुला।
निफ्टी ऑटो और मेटल स्टॉक्स में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है।


इसके अलावा आरबीआई की बोर्ड मीटिंग के मद्देनजर बैंकिंग स्टॉक्स में भी खासी हलचल बनी हुई है। निफ्टी ऑटो में 2.77 फीसदी, निफ्टी मेटल में 2.04 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.95 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 2.73 फीसदी की मजबूती बनी हुई है। इसके अलावा बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

इससे पहले सुबह रुपया लगभग 25 पैसे गिरकर 72.10 प्रति डॉलर पर खुला। रुपए में पिछले तीन दिनों से गिरावट बनी हुई है।