News NAZAR Hindi News

पेट्रोल 1 अप्रैल से होगा 5 रुपए महंगा…जानिए कहां लागू होंगे नए रेट


पण्जी। गोआ में पेट्रोल पर अप्रैल 1 से वैट की दर बढने से 5 रुपये महंगा हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने अपने बजट भाषण में इस पर 15 प्रतिशत वैट लगाने की घोषणा की थी। इस बाबत अधिसूचना जारी करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

यहां इस बात का उल्लेख करना जरूरी हो जाता है कि 2012 में जब राज्य में जब महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी – भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार आई तो पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में इस बाबत घोषणा भी की थी, इसीलिए अन्य राज्यों की तुलना में यहां पेट्रोल 14 रुपये से 16 रुपये सस्ता हो जाएगा।

राज्य में डीजल भी 3 से 5 रुपये सस्ता है पर अब अप्रैल 1 से पेट्रोल यहां कुछ महंगा हो जाएगा। हालांकि अन्य राज्यों की तुलना में यहाँ सस्ता ही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 15 प्रतिशत वैट लगाने के बाद पेट्रोल का मूल्य राज्य में 65 रुपये से कम होगा।