News NAZAR Hindi News

गन्ने से चीनी के साथ अब तेल भी निकलेगा


वाशिंगटन। मीठा रस भरा गन्ना अब तेल भी देगा। वैज्ञानिकों ने गन्ने में जेनेटिक बदलाव कर इसकी पत्तियों और तनों से बायोडीजल उत्पादन के लिए तेल निकालने का दावा किया है। इन शोधार्थियों में एक भारतीय मूल का वैज्ञानिक भी शामिल है।


शोधकर्ताओं ने बताया कि जेनेटिक बदलाव से उत्पन्न गन्ने की इस नयी प्रजाति से और अधिक मात्रा में चीनी का उत्पादन हो सकता है, जिसे इथेनॉल उत्पादन में इस्तेमाल किया जा सकता है। दोहरे मकसद में इस्तेमाल की जा सकने वाला यह जैव उर्जा फसल प्रति एकड़ सोयाबीन से पांच गुना और मक्के से दो गुना अधिक मुनाफा देने वाला हो सकता है।


अमेरिका में इलिनोइस यूनीवर्सिटी के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने एक जूसर का इस्तेमाल कर गन्ने के पौधे से 90 प्रतिशत चीनी और 60 प्रतिशत तेल निकाला। गन्ने के रस से इथेनॉल उत्पन्न किया गया और बाद में जैविक घोल की मदद से इससे तेल निकाला गया।