Breaking News
Home / breaking / खुशखबरी- सोने-चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट

खुशखबरी- सोने-चांदी की कीमतों में आज भारी गिरावट

नई दिल्ली. आज सोने और चांदी की कीमतों (Gold silver price) में भारी गिरावट आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा (Gold price today) 0.6% गिरकर 46,377 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमत (silver price) में भी गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई, जो हाल के महीनों में सबसे अधिक है. चांदी की दरें 1% गिर गईं. बता दें कि पिछले सत्र में सोना सपाट बंद हुआ था जबकि चांदी में 1.2% की तेजी आई थी. सर्राफा पूरे हफ्ते रेड जोन में कारोबार कर रहा है.

वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी मासिक बांड खरीद को आसान बनाने के संकेत के बाद आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है. हाजिर सोना 0.3% की गिरावट के साथ 1,762.33 डॉलर प्रति औंस पर है. डॉलर इंडेक्स एक महीने के उच्च स्तर के करीब रहा.


गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, भारत में गुरुवार को 24 कैरेट सोना 46,360 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक (Gold rate on 23 September) रहा है. चांदी कल के कारोबारी भाव से 1,100 रुपये की तेजी के साथ 60,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

 

नई दिल्ली और मुंबई में 22 कैरेट सोना क्रमश: 46,000 रुपये और 45,360 रुपये 10 ग्राम पर बिक रहा है. वेबसाइट के मुताबिक चेन्नई में पीली धातु 44,110 रुपये पर बिक रही है. वहीं, दिल्ली में 24 कैरेट सोना 50,180 रुपये 10 ग्राम और मुंबई में 46,360 रुपये 10 ग्राम में बिक रहा है.चेन्नई में आज सुबह सोना 48,110 रुपये पर बिक रहा है. कोलकाता के लिए कीमत 48,900 रुपये है.

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …