Breaking News
Home / breaking / खुशखबरी : अब आप आसानी से बना सकेंगे अपना घर

खुशखबरी : अब आप आसानी से बना सकेंगे अपना घर

होम लोन के ब्याज में मिलेगी सब्सिडी 

add kamal
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सबके लिए आवास योजना को सफल बनाने के लिए पहली बार घर खरीद रहे लोगों के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी का दायरा बढ़ा दिया है।

home

इसके तहत घर खरीदारों को उनकी आमदनी के हिसाब से अलग-अलग दर पर सब्सिडी दी जाएगी। सरकार ने 18 लाख तक के सालाना आय वाले लोगों को अब ब्याज सब्सिडी के दायरे में ले लिया है।

keva bio energy card-1

इस योजना के तहत अगर जिसकी आमदनी सालाना छह लाख रुपये है तो 6 लाख रुपये के होमलोन पर 6.5 फीसदी ब्याज सरकार देगी। अगर 9 फीसदी ब्याज पर कर्ज लिया है तो उसको सिर्फ 2.5 फीसदी ब्याज ही देना होगा।

इसी तरह सालाना 12 लाख रुपये की सालाना आमदनी पर 9 लाख रुपये के होम लोन पर 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी और 18 लाख रुपये की आमदनी पर 12 लाख रुपये के होम लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी।

मौजूदा होम लोन की ब्याज दर के अनुसार सरकार की इस योजना से हर महीने ईएमआई में करीब 2200 रुपये जबकि लोन के भुगतान में करीब 2.4 लाख रुपये की बचत आम जनता को होगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली इस सब्सिडी के अलावा इनकम टैक्स एक्ट 24 के तहत होम लोन पर सालाना 2 लाख रुपये की छूट मिलती है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …