News NAZAR Hindi News

किराया घटने से विदेश यात्रा हुई सस्ती

मुंबई। भारत से लंदन, सिंगापुर, सिडनी व कुआलांलपुर जैसे शहरों के लिए उड़ान भरना इन गर्मियों में सस्ता हो गया है। विमानन कंपनियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर क्षमता बढ़ाए से हवाई किराए में 28 प्रतिशत तक कमी आई है।


टूर ट्रेवल फर्म काक्स एंड किंग्स के एक रिसर्च के अनुसार ब्रुसेल्स एयरलाइंस सहित विदेशी कंपनियों के आने से भी विमानन कंपनियों को इस साल अप्रेल महीने में टिकट कीमतें कम रखने में मदद मिली है।
अध्ययन के अनुसार दिल्ली-लंदन यात्रा की लागत इस साल अप्रैल में घटकर 31, 800 रुपए रह गई है जो कि पिछले साल अप्रैल में 39, 497 रुपए थी। यह 19 प्रतिशत की गिरावट दिखाती है।


इसी तरह नई दिल्ली से सिंगापुर की उड़ान का किराया भी अप्रैल में 22 प्रतिशत घटकर 22,715 रुपए रहा।
अप्रैल महीने में मुंबई कुआलालंपुर के बीच टिकट की कीमत सबसे अधिक 28 प्रतिशत घटकर 20,377 रुपए रही।