Breaking News
Home / breaking / किराया घटने से विदेश यात्रा हुई सस्ती

किराया घटने से विदेश यात्रा हुई सस्ती

add kamal

मुंबई। भारत से लंदन, सिंगापुर, सिडनी व कुआलांलपुर जैसे शहरों के लिए उड़ान भरना इन गर्मियों में सस्ता हो गया है। विमानन कंपनियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर क्षमता बढ़ाए से हवाई किराए में 28 प्रतिशत तक कमी आई है।

brussel airlines
टूर ट्रेवल फर्म काक्स एंड किंग्स के एक रिसर्च के अनुसार ब्रुसेल्स एयरलाइंस सहित विदेशी कंपनियों के आने से भी विमानन कंपनियों को इस साल अप्रेल महीने में टिकट कीमतें कम रखने में मदद मिली है।
अध्ययन के अनुसार दिल्ली-लंदन यात्रा की लागत इस साल अप्रैल में घटकर 31, 800 रुपए रह गई है जो कि पिछले साल अप्रैल में 39, 497 रुपए थी। यह 19 प्रतिशत की गिरावट दिखाती है।

keva bio energy card-1
इसी तरह नई दिल्ली से सिंगापुर की उड़ान का किराया भी अप्रैल में 22 प्रतिशत घटकर 22,715 रुपए रहा।
अप्रैल महीने में मुंबई कुआलालंपुर के बीच टिकट की कीमत सबसे अधिक 28 प्रतिशत घटकर 20,377 रुपए रही।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …