नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ने दो से तीन साल के बीच की अवधि की जमा पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी तक घटा दी हैं।
यह कटौती एक करोड़ रुपए से कम की जमाओं पर लागू होगी। बैंक के अनुसार अब इन अवधि की एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज दर की पेशकश की गयी है। जबकि अब तक इन पर 6.75 फीसदी दर से ब्याज दिया जा रहा था।
इस अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों की जमा राशि पर अब 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो अब तक 7.25 फीसदी था।
बैंक ने 3-10 साल की अवधि की जमा राशि पर ब्याज 0.25 फीसदी कम कर 6.50 फीसदी कर दिया है। नई दरें 29 अप्रैल 2017 से लागू होगी।
राहत की बात यह है कि 7 दिन से दो साल की कम अवधि की मियादी जमा राशि पर ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।