नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। एसबीआई एटीएम के हर ट्रांजेक्शन पर 25 रुपए नहीं काटेगा।
इस सम्बन्ध में चल रही अफवाहों का खंडन करते हुए एसबीआई के प्रबंध निदेशक (राष्ट्रीय बैंकिंग) रजनीश कुमार ने साफ़ किया है कि एक जून से एटीएम से हर ट्रांजेक्शन पर 25 रुपए शुल्क चुकाने की अफवाह गलत है।
रजनीश कुमार ने कहा कि सामान्य बचत खातों से एटीएम से निकासी पर सेवा शुल्क में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
सभी बचत खाताधारक पहले की तरह एटीएम से 8 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इनमें 5 एसबीआई के एटीएम से और 3 अन्य बैंकों के एटीएम से अलाउ होंगे। नॉन मेट्रो शहरों में तो ऐसे 10 ट्रांजेक्शन फ्री रहेंगे।
मोबाइल वॉलेट यूजर्स को चुकाना होगा शुल्क
रजनीश कुमार ने बताया कि एसबीआई एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है।
इसमें बैंक के मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर एटीएम से पैसा निकाला जा सकेगा। इसमें एटीएम से प्रत्येक निकासी के लिए बैंक 25 रुपए शुल्क लेगा।
इसके अलावा ग्राहक अब मोबाइल वॉलेट से या मोबाइल वॉलेट में बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट (बीसी) के जरिए पैसा जमा कर सकता है या निकाल सकता है।
बीसी के जरिए मोबाइल वॉलेट में 1,000 रुपए जमा कराने पर बैंक 0.25 प्रतिशत का सेवा शुल्क और सेवा कर लगाएगा। यह न्यूनतम 2 रुपए और अधिकतम 8 रुपए होगा।
इसके अलावा एसबीआई बडी से बीसी के जरिए 2,000 रुपए तक की निकासी पर लेनदेन के मूल्य का ढाई प्रतिशत सेवा शुल्क (न्यूनतम छह रुपए) और सेवा कर लगाया जाएगा।