Breaking News
Home / breaking / आपकी बचत को झटका, SBI ने FD पर ब्याज दर और गिराई

आपकी बचत को झटका, SBI ने FD पर ब्याज दर और गिराई

नई दिल्ली। देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था का असर अब आमजन की बचत पर भी पड़ने लगा है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दर और कम कर दी है।

एक करोड़ रुपए के फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज की दर में सालाना आधार पर 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है।


स्टेट बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पहली अक्टूबर से यह नियम लागू हो चुका है। अब एक साल से 455 दिन तक के 1 करोड़ रुपए के रिटेल फिक्स डिपॉजिट पर अब सालाना सिर्फ 6.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है, जबकि पहले 6.75 फीसदी ब्याज दिया जाता था।

इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी 1 करोड़ रुपए तक के फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज की दर को 7.25 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया गया है। महज 3 महीने पहले ही SBI ने ब्याज दरों में कटौती की थी।

1 साल से कम के फिक्स डिपॉजिट पर पर बैंक की तरफ से पहले ही सामान्य नागरिकों को 6.5 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7 फीसदी ब्याज दिया जाता है। बैंक ने पहली अक्टूबर से बेस रेट को 9 फीसदी से घटाकर 8.95 फीसदी कर दिया है जबकि एक साल के पीरियड के लिए MCLR को 8 फीसदी पर बनाए रखा है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …