नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम
अजमेर। आखिर वही हुआ जिसका अंदेशा था। एक पखवाड़े में पेट्रोल-डीजल के दामों में तीसरी बार बढा दिए गए। नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम ने 8 अक्टूबर को ही समाचार पब्लिश कर चेता दिया था। हमने बिज़नस सेक्शन में बताया था कि ओपेक देशों की बैठक के बाद से क्रूड आयल के दामों में 12 फीसदी का इजाफा हो चुका है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के आसार हैं।
शनिवार को पेट्रोल के दाम 1.34 रुपए और डीजल के दाम 2.37 रुपए बढा दिए गए। इससे पहले 30 सितम्बर और फिर 4 अक्टूबर को दाम बढाए गये थे।
आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी का अंदेशा है। माना जा रहा था कि यू पी चुनाव के कारण मोदी सरकार तेल की कीमतों पर कंट्रोल रखेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। जनता को मोदी सरकार झटके पर झटके दिए जा रही है।