Breaking News
Home / breaking / अमेजन ने किया तिरंगे का अपमान !

अमेजन ने किया तिरंगे का अपमान !

add kamal

 

सुषमा ने चेताया

नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी अमेजन ने तिरंगा डोरमैट बेचकर विवाद खड़ा कर दिया है। कई लोगों ने इसे भारतीय राष्ट्र ध्वज का अपमान बताया है। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को अमेजन से अपनी वेबसाइट पर भारतीय ध्वज को अपमानित करने वाली सामग्री हटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो उसके किसी अधिकारी को भारतीय वीजा नहीं दिया जाएगा।

img_20170111_212750

गौरतलब है कि अमेजन कनाडा एक ऐसा डोरमैट बेच रही है जिसपर तिरंगा बना हुआ है। अमेजन कनाडा द्वारा इस विज्ञापन को दिए जाने के बाद इसपर विवाद खड़ा हो गया है।

कई लोगों ने अमेजन की वेबसाइट पर जाकर इस विज्ञापन के नीचे लिखा है कि यह भारत के राष्ट्रीय झंडे का अपमान है। उन्होंने कनाडा के भारतीय उच्चयोग से इस मामले को अमेजन के साथ उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य है। उन्होंने लिखा, ‘अमेजन को बिना शर्त माफी मांगनी होगी।

भारतीय ध्वज को अपमानित करने वाली सामग्री को तुरंत हटाना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करते तो हम अमेजन के किसी भी अधिकारी को भारतीय वीजा नहीं देंगे। हम पहले से जारी वीजा भी रद्द कर देंगे।

keva-00

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …