मुंबई। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए, क्योंकि आने वाले दिनों में सोने के दाम एक बार फिर 32000 पर पहुंचने वाले हैं।
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामान पर शुल्क लगाने की घोषणा की है। इससे चीन व अमेरिका के बीच ट्रेड वार तेज होने की आशंका है। इस घटनाक्रम के बीच वैश्विक बाजारों में असर भी दिखाई देने लगा है। इस सप्ताहांत में बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स बिकवाली दबाव से 410 अंक टूटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस साल पहली बार 10,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 409.73 अंक या 1.24 प्रतिशत के नुकसान से पांच महीने के निचले स्तर 32,596.54 अंक पर आ गया।
जानकारों का मानना है कि शेयर बाजार में गिरावट के चलते लोग फिर सोने में इन्वेस्ट की तरफ आकर्षित होंगे। ऐसे में मांग बढ़ने से सोने के दाम बेतहाशा बढ़ने के आसार हैं।