सुपौल। नेपाल से सटे कुनौली बॉर्डर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मार्ग से होकर चाइनीज सेब, अंगूर की भारी आवक ने भारतीय बाजार में खलबली मच दी है। ये फल तस्करी कर लाए जा रहे हैं। खास बात यह भी है कि पुलिस इस कारोबार पर लगाम नहीं कस पा रही है।
चाइनीज सेब और अंगूर से भारतीय उत्पाद प्रभावित हो रहे हैं । इससे कश्मीर और शिमला के सेब का बाजार प्रभावित हो रहा है ।
चाइनीज सेब और अंगूर10-10 किलो के पैकेट मे आते हैं । उक्त फल 15-20 रुपये तक सस्ते मिलते है । इससे सीमाक्षेत्र का बाजार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
इससे जुड़े तस्करो का नेटवर्क निर्मली , सिमराही , भपटियाही सरायगढ़ सहित अन्य शहर में भी है। जिसके माध्यम से नित्य दिन सेब अन्य शहरों में भेजा जा रहा है । पुलिस प्रशासन भी सेब की तस्करी रोकने मे विफल साबित हो रही है ।