नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। केन्द्र सरकार ने नोटबंदी के बाद आम जनता को कुछ और राहत देते हुए अस्पतालों व पेट्रोल पम्पों पर पुराने नोटों से लेन-देन करने की अवधि 24 नवम्बर तक बढ़ा दी है। इससे पहले यह लिमिट 14 नवम्बर तय थी।
उम्मीद है पुराने नोटों से बिजली-पानी व टेलीफोन के बिल जमा कराने की अवधि भी बढ़ाई जाएगी। फिलहाल लोग जबरदस्त परेशान हो रहे हैं। देशभर में आज गुरुनानक जयंती के अवकाश के कारण बैंक बंद हैं और एटीएम बूथों के बाहर भीड़ जमा है। ज्यादा एटीएम पर नो कैश का बोर्ड टंगा है।
उधर, केन्द्रीय वित्त सचिव ने कहा कि जरूरी सेवाओं के लिए पुराने नोट चलेंगे और देशभर में माइक्रो ATM लगाए जाएंगे।