News NAZAR Hindi News

अगर टीवी-फ्रीज खरीदना चाहते हो तो अब भी है मौका, जल्द होंगे महंगे

 

नई दिल्ली/मुंबई। अगर आप GST लागू होने से पहले नया टीवी-फ्रीज खरीदने से चूक गए गए हो तो कोई बात नहीं। अगले दो-चार दिन तक भी आप सौदा करेंगे तो फायदे में रहेंगे।

क्योंकि LG को छोड़कर फ़िलहाल किसी कम्पनी ने अपने उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाए हैं। लेकिन हां, इसी सप्ताह के अंत तक सभी कम्पनियां अपने उत्पाद 2 से 3 फीसदी महंगे करने जा रही हैं।


कंपनियों ने जीएसटी के मद्देनजर दाम बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। डीलरों ने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र में डीलरों ने एलजी एलईडी और एलजी स्म

एलजी की तरह पैनासॉनिक भी टीवी के साथ-साथ रेफ्रिजरेटर और माइक्रोवे ओवन जैसे वाइट गुड्स के दाम बढ़ाने जा रहा है। पैनासॉनिक इंडिया का कहना है कि हिसाब-किताब लगाया जा रहा है।

इस सप्ताह के आखिर तक नई कीमतें तय हो जाएंगी। मौजूदा खुदरा कीमतों में 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि होगी। दूसरी ओर सैमसंग ने कहा कि अभी कीमतें नहीं बढ़ने जा रही हैं। हालांकि, उद्योग-व्यापार जगत के सूत्रों का कहना है कि दक्षिण कोरिया की यह कंपनी (सैमसंग) ने जीएसटी से पहले ही वाइट गुड्स की कीमतें 1 से 2 प्रतिशत बढ़ा दी थीं।
जाहिर है, अगले दो-तीन दिन में GST के अनुसार कीमतें तय होते ही उत्पाद महंगे हो जाएंगे।