Breaking News
Home / breaking / PM मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

PM मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे, इस दौरान उन्होंने 8 किलो मीटर रोड शो किया। उसके  बाद उन्होंने पुनर्विकसित ‘अयोध्या धाम जंक्शन’ का उद्घाटन किया। स्टेशन पर पर स्टेशनी का निरीक्षण भी किया। सीएम योगी ने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उसके बाद पीएम मोदी ने  राष्ट्र को समर्पण और अमृत भारत एक्सप्रेस व वंदे भारत समेत 8 ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।
इसमें दो नई अमृत भारत ट्रेनों दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयम्बटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

रोड शो जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पहुंच गए हैं। पीएम मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से धर्म पथ और राम पथ पर रोड शो कर रहे हैं। लोग पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं। वहीं, कार से बाहर होकर हाथ हिलाकर पीएम मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे

पहली बार राम मंदिर का निमंत्रण पत्र देखें

Check Also

29 सितंबर रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

      अश्विन मास, कृष्ण पक्ष, द्वादशी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2081, शरद ऋतु, …