छात्रा को ब्लैकमेल करके रुपये उसने मो. नासिर के खाते में मंगवाए थे। इन दोनों ने बीएचयू की दो छात्राओं के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत की है। पकड़े गए जालसाजों के अन्य जिलों में भी अपराध का पता लगाया जा रहा है। पुलिस अब इन दोनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी।
ऐसे बनाया छात्रा को शिकार
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि 11 सितंबर की रात उसे अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को लखनऊ में तैनात आईपीएस अधिकारी अंकित गुप्ता बताया। उसकी डीपी में डीआईजी का लोगो लगा हुआ था। छात्रा को अरदब में लेते हुए कहा कि उसकी अश्लील वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
छात्रा ने जब अपनी वीडियो होने से इनकार किया तो जालसाज ने कहा इसकी जांच की जाएगी। इसके लिए महिला पुलिस अधिकारी ऑनलाइन पड़ताल करेंगी। भावना, सुमन और गुड्डी नाम की तीन महिलाओं को मामले की जांच अधिकारी बताया।इन महिलाओं ने छात्रा को व्हाट्सअप कॉल कर वीडियो की जांच के नाम पर उसे न्यूड होने के लिए कहा।
डरी सहमी छात्रा ने उनका कहना मान लिया। इसी दौरान छात्रा की अश्लील वीडियो व तस्वीरें बना ली गई। जांच के नाम पर डरा धमका कर 2400 रुपये ऑनलाइन ऐंठ लिए। अगले दिन उसके कुछ दोस्तों में वीडियो वायरल कर दिया गया। इसके बाद छात्रा ने बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड व लंका थाने में शिकायत की थी।
डरें नहीं, पुलिस से शिकायत करें
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। चंद्रपाल और नासिर ने वाराणसी के अलावा और किन शहरों में ऐसे अपराध किए हैं, ये पता किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने अपील करते हुए कहा है कि किसी के साथ इस तरह की घटना हुई हो तो वह बिना किसी संकोच के तहरीर दें। घबराने या डरने से अपराधियों का मनोबल मजबूत होता है। जो भी तहरीर आएगी, उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।