Breaking News
Home / breaking / 4 हाथ और 4 पैर वाली बच्ची के ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं

4 हाथ और 4 पैर वाली बच्ची के ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं

नवादा। यहां एक ढाई साल की बच्ची को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि जन्म से ही बच्ची के चार पैर और चार हाथ हैं। मामला तब चर्चा में आया जब बच्ची के माता-पिता उसे लेकर नवादा एसडीओ कार्यालय पहुंचे। उन्हें अब जिलाधिकारी से मदद की दरकार है ताकि बच्ची एक सामान्य जिंदगी जी सके। इससे पहले अस्पताल ने पैसे के अभाव में ऑपरेशन करने से मना कर दिया था।
बच्ची का नाम चहुंमुखी कुमारी है। उसके पिता का नाम बसंत कुमार और मां का नाम ऊषा देवी है, जो वारसलीगंज प्रखंड के हेमजा पंचायत के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची जन्म से ही ऐसी है। ऑपरेशन के लिए अस्पताल ले गए थे, लेकिन पैसों के अभाव में डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया। निराश होकर वह बेटी के साथ घर लौट आए। अब वह जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाने के लिए नवादा पहुंचे हैं। दंपति का एक 11 साल का बेटा भी है जो दिव्यांग है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …