गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र के आंबेडकरनगर में होटलों में चल रहे देह व्यापार की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से पुलिस को दो होटल में से तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मामले में पुलिस ने तीन युवती व महिलाओं को रेस्क्यू किया और तीन युवक व दो होटल मालिक व प्रबंधक समेत छह को गिरफ्तार किया है।
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि काफी दिनों से विजयनगर क्षेत्र में होटलों में देह व्यापार चलने की शिकायत मिल रही थीं। शनिवार को मामले में टीम के साथ औचक निरीक्षक किया तो होटल ड्रीम एम्पायर, होटल स्टे इन में से तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। उनके पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।
एसीपी ने बताया मामले में मुजफ्फरपुर बिहार निवासी मोहम्मद नाजिर, गौतमबुद्धनगर निवासी आकाश व पवन और होटल ड्रीम एम्पायर के मालिक क्रॉसिंग रिपब्लिक के डूंडाहेड़ा निवासी अजब सिंह चौधरी, होटल स्टे इन के संचालक विजयनगर निवासी स्वाति कटारिया व प्रबंधक मेरठ के परतापुर निवासी मोहित को गिरफ्तार किया है।
घंटों के रेट के हिसाब से उपलब्ध कराते हैं कमरा
एसीपी ने बताया होटल में रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारियों के पास से भी आपत्तिजनक सामान मिला है जो होटल में आने वाले युवक व युवतियों को उपलब्ध करा रहे थे। जांच में यह सामने आया कि कुछ जोड़ों को होटल संचालकों द्वारा घंटों के हिसाव से कमरे उपलब्ध कराए जा रहे है। जिनसे वह 500 रुपये से 2000 रुपये तक कमरे का शुल्क लेते हैं। साथ ही अकेले आने वाले ग्राहकों को होटल में काम करने वाले कर्मचारी युवतियां भी उपलब्ध करा रहे हैं।
एसीपी ने बताया होटल में रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारियों के पास से भी आपत्तिजनक सामान मिला है जो होटल में आने वाले युवक व युवतियों को उपलब्ध करा रहे थे। जांच में यह सामने आया कि कुछ जोड़ों को होटल संचालकों द्वारा घंटों के हिसाव से कमरे उपलब्ध कराए जा रहे है। जिनसे वह 500 रुपये से 2000 रुपये तक कमरे का शुल्क लेते हैं। साथ ही अकेले आने वाले ग्राहकों को होटल में काम करने वाले कर्मचारी युवतियां भी उपलब्ध करा रहे हैं।
एसीपी ने बताया कि तीनों होटलों को सीज करने व लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।