Breaking News
Home / breaking / हर्ष फायरिंग में गोली लगने दो महिलाओं की मृत्यु, 4 घायल

हर्ष फायरिंग में गोली लगने दो महिलाओं की मृत्यु, 4 घायल

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के मूढापाण्डेय क्षेत्र में विवाह समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में दो महिलाओं की गोली लगने से मृत्यु हो गई जबकि अन्य चार घायल हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मूढापाण्डेय इलाके में मुकुटपुर निवासी जसबीर के के बेटे बबलू की पुत्री की शादी थी। गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे विवाह समारोह में अज्ञात लोगों ने 12 बोर के तमंचे से हर्ष फायरिंग की।

इस दौरान शादी में आई छह महिला रुशम, कुसुम, राजरानी, राजकुमारी, शिवरानी और सोनम घायल हो गई। गंभीर रुप से घायल रुशम और कुसुम को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हाे गई। चार माहिलाओं का उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस वीडियों की फुटेज खंगाल रही है । कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर रोक होने के बावजूद आए दिन इस तरह की घटना प्रकाश में आ रही है। इसी तरह की घटना दो दिन पहले शामली में हुई यहां एक युवक की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़िए

खूनी परम्परा बन गई हर्ष फायरिंग, फिर गोली लगने से युवक की मौत

VIDEO : बेटे की शादी में MLA ने की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …