Breaking News
Home / breaking / सोशल मीडिया पर मोदी-योगी का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला अरेस्ट

सोशल मीडिया पर मोदी-योगी का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला अरेस्ट

 

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने आज यहां गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर बने एक ग्रुप में एक वीडियो पोस्ट हुआ था जिसमें कुछ युवक प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक बातें बोल रहे थे।

सभी युवक रेलवे लाइन के किनारे खडे थे। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रितेश जायसवाल कल रात कोतवाली थाने में वीडियो पोस्ट करने वाले खोराबार थाना क्षेत्र के तरकुलही गांव निवासी श्रवण यादव के खिलाफ तहरीर दी।

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और लोक शांति भंग करने का मुकदमा दर्ज किया और मोबाइल नम्बर से लोकेशन ट्रेस कर सुबह श्रवण यादव को गिरफतार कर लिया। उन्होने बताया कि वीडियों में आपत्तिजनक बातें करने वाले अन्य युवकों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। गिरफ्तार युवक को आज न्यायालय मे पेश किया जायेगा।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …