लखीमपुर। ऊपरी असम के लखीमपुर जिले में आई अचानक बाढ़ में 10 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं। लोगों को अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन करना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात से सिंगरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
बीते बुधवार को सिंगरा नदी का तटबंध टूट गया जिसके चलते लगभग 10 गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। मिली जानकारी के अनुसार कमारपाड़ा इलाके में एक पक्की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा है। लोग अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित इलाकों की ओर पलायन करने के लिए मजबूर हुए हैं।
वहीं जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए राहत व बचाव कार्य आरंभ कर दिया है। साथ ही भोजन व अन्य सामग्रियों को भी मुहैया कराने के लिए प्रशासन ने संबंधित एजेंसियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।