News NAZAR Hindi News

सांप को मारने पर मुकदमा, आरोपी बोला- डस लेता तो कौन जिम्मेदार होता

बदायूं। जिले का चूहा हत्याकांड प्रदेशभर में खूब सुर्खियों में रहा था। इसके बाद एक कुत्ते की हत्या में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब सांप को मारने का मामला सामने आया है। सांप को मारकर जलाने के प्रकरण में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिसौली के ईदगाह रोड पर एक लकड़ी की टाल में सांप घुस आया था, जिसे लोगों ने मारकर जला दिया। मामला जानकारी में आने के बाद विभोर शर्मा नाम के व्यक्ति ने वन विभाग को सूचना दी। वनकर्मी कृष्ण कुमार यादव मौके पर पहुंचे तो सांप को मारकर जलाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक यह स्वीकार कर रहा था कि उसने सांप को मारकर जला दिया है। वन विभाग की टीम ने आसपास के लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि जोएब पुत्र जाहिद निवासी ईदगाह रोड नई बस्ती ने ही घटना को अंजाम दिया है।

 

वन विभाग की टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि सांप उसको डस लेता तो इसका जिम्मेदार कौन होता। इस वजह से उसने सांप को ही मार दिया। इसके बाद वनकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम की धारा 9 व 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस कर रही मामले की जांच 

इस संबंध में बिसौली कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला का कहना है कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं जिले में चूहा और कुत्ते की हत्या के बाद अब सांप को मारने का मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।