News NAZAR Hindi News

श्रीबांकेबिहारी मंदिर : पुजारी की बीवी की करतूत ने किया शर्मसार

वृंदावन। करीब एक सप्ताह पहले चैतन्य विहार कॉलोनी में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के सेवायत अनंत गोस्वामी जोनी के घर में घुसकर हुई लूट का वृंदावन पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट की मास्टरमाइंड सेवायत की पत्नी तूलिका ही निकली। पुलिस ने उसके अलावा तीन लुटेरों को मुठभेड़ में पकड़ा है। गोली लगने से दो लुटेरे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
24 अगस्त को चैतन्य विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े चार बदमाशों ने श्रीबांकेबिहारी मंदिर के सेवायत अनंत गोस्वामी जोनी के मकान में घुसकर लूट की थी। बदमाशों ने घर में मौजूद गोस्वामी के एक विद्यार्थी को बंधक बनाकर 150 किलो वजनी तिजोरी लूट ली थी। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रेस करते हुए जांच शुरू कर दी और जल्द ही लुटेरों तक जा पहुंची।
वृंदावन पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ संयुक्त आपरेशन में मुखबिर की सूचना पर देवरहा बाबा घाट के पास लूट करने वाले तीन बदमाशो की घेराबंदी कर ली। पुलिस का दावा है कि क्रास फायरिंग में नोएडा के रहने वाले छोटू और पुनीत के पैर में गोली लगने के बाद घायल होने पर अस्पताल भिजवाया गया है। तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में सफल रहा है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त स्कूटी,एक तमंचा, लूटी गई तिजोरी और चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। इनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस घटना की तह में गई तो सारी हकीकत सामने आ गई। कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि पिछले कई साल से अलग दिल्ली में रह रही सेवायत की पत्नी तूलिका के इशारे पर ही इन बदमाशों के यह वारदात की थी।
आधे-आधे में तय हुआ था हिस्सा
पुलिस के मुताबिक तूलिका ने नोएडा में बैठकर लुटेरों को हायर किया था। इसके एवज में उसने बदमाशों को लूट का करीब आधा हिस्सा देना तय किया था, पर लूट में केवल डेढ़ किलो चांदी और 15 सौ रुपये ही प्राप्त हुए। इससे लुटेरे और तूलिका में खटपट हो गई। बस यह पुलिस के लिए आसान हो गया।
मोबाइल से बातचीत ने किया खुलासा
लूट की वारदात के बाद अमर उजाला ने रेकी या फिर मोबाइल से बात करते हुए लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया… खबर प्रकाशित की थी। यही निकला। नोएडा से बैठकर तूलिका मोबाइल से लुटेरों को हर लोकेशन और स्थान के बारे में बता रही थी। बस यही मोबाइल की बातचीत पुलिस के लिए वरदान साबित हुई।