News NAZAR Hindi News

शादियों में सावधान! मेहमान बन आई शातिर महिलाएं कर रही चोरी

मेरठ। कंकरखेड़ा पुलिस ने शादी समारोह में मेहमान बनकर दूल्हा व दुल्हन के परिजनों से जेवरों का पर्स चोरी करने वाली तीन महिलाओं को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से शादी समारोह में चोरी किए पर्स, सोने के जेवर व हजारों रुपये की नकदी भी बरामद की। बताया गया कि खिर्वा रोड पर ग्रैंड ओपेरा मंडप में शादी समारोह चल रहा था। इस बीच तीन संदिग्ध महिलाएं शादी में घूमती दिखाई दीं। परिजनों ने शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस को देख तीनों मंडप से भागने लगीं। इसी दौरान पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वह मंडप में दूल्हा व दुल्हन के जेवरों व पर्स में रखी नकदी चोरी करने के इरादे से मंडप में आई थीं। पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई तीनों महिलाओं पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज है। यह तीनों मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि तीनों के पास से चोरी का काफी सामान भी बरामद हुआ है।

कई घटनाओं को दिया अंजाम

पूछताछ में तीनों महिलाओं ने खुलासा किया कि वह अब तक चालीस से ज्यादा शादी विवाह में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की और भी गैंग की महिलाएं हो सकती हैं ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। ये महिलाएं देखने में शादी में आई मेहमान की तरह ही तैयार होकर आएंगी। इस कारण लोगों को इन पर ज्यादा शक भी नहीं होता। वहीं ये लोगों की नजर बचते ही चोरी की घटना को अंजाम देती हैं।