Breaking News
Home / breaking / विस्फोट से मकान उड़ा, बालिका सहित दो की मृत्यु, कई घायल

विस्फोट से मकान उड़ा, बालिका सहित दो की मृत्यु, कई घायल

 

 

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र में बुधवार शाम हुए विस्फोट में एक बालिका एवं युवती की मृत्यु हो गई जबकि परिवार के छह सदस्य घायल हो गए।

 

सूत्रों के अनुसार डिबाई इलाके में दानपुर गांव के शेखान मोहल्ले में साबू और उसके भाई समशुद्दीन के घर में शाम करीब सवा सात बजे शक्तिशाली विस्फोट हो गया जिससे मकान की छत उड़ गई और वहां आग लग गई।

 

इस घटना में साबू की 18 वर्षीय पुत्र फरीदा और समशुद्दीन की पांच साल की बेटी आलिया की मृत्यु हो गई। हादसे में चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है जिसमें दो की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि मकान का मलबा 500 मीटर दूर तक गिरा। विस्फोट के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर उपजिलाधिकारी उमाशंकर और पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

ग्रामीणों के अनुसार घर में आतिशबाजी बनाने का काम होता है। पुलिस का कहना था कि गैस सिलेण्डर के कारण विस्फोट हो सकता है। घटनास्थल से लिए गए नमूनों की जांच की जा रही है।

 

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …