News NAZAR Hindi News

वाल्मीकि जयंती 16 को, निकलेगी भव्य कलश यात्रा


इंदौर। अखिल भारतीय वाल्मीकि सनातन धर्मसभा एवं इंदौर शहर की चारों पंचायतों तथा इंदौर शहर वाल्मीकि जयंती समिति के संयुक्त तत्वाधान एवं परमपूज्य संतशिरोमणी बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज के आशीर्वाद सेें प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वाल्मीकि जयंती का महोत्सव का आयोजन 16 अक्टूबर को किया जाएगा।

महोत्सव के अंतर्गत 16 अक्टूबर प्रात: आठ बजे गीता भवन स्थित भगवान वाल्मीकि के मंदिर पर वाल्मीकि रामायण पाठ, यज्ञ-हवन, पुजन किया जावेगा तथा छप्पन भोग लगाया जावेगा तथा प्रात: 10 बजे कृष्णपुरा छत्री से राजबाड़ा, से विशाल शोभायात्रा एवं भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन स्काउट ग्रारण्ड पर धर्मसभा व भण्डारे के साथ संपन्न होगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष पटैल ईश्वर बाली, अ.भा. वाल्मीकि सनातन धर्मसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर खलिफा, राष्ट्रीय महामंत्री शंकर चिंतामन ने बताया कि वाल्मीकि जयंती प्रकटोत्सव का शुभारम्भ 16 अक्टूबर रविवार को गीता भवन स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर पर प्रात: आठ बजे छप्पन भोग के साथ ही वाल्मीकि रामायण पाठ, यज्ञ-हवन कर किया जावेगा।