News NAZAR Hindi News

वाराणसी में बसपा-सपा गठबंधन प्रत्याशी तेज बहादुर का नामांकन रद्द

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर वाराणसी संसदीय क्षेत्र नामांकन करने वाले बी,एसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव नामांकन रद्द कर दिया है। यादव ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दवाब में आकर उनका नामांकन पत्र खारिज किया है।

इसके खिलाफ सपा कार्यकर्ताओ ने यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं यादव के प्रस्तावक मनोज राय धूमचंडी ने मोदी एवं चुनाव आयोग पर तानाशही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी अदालत का दरवाजा खटखटएगी। हालांकि, सपा प्रत्याशी के तौर पर शालिनी यादव ने भी नामांकन पत्र भरा है। उनका नामांकन वैध पाया गया है।

सातवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन 29 अप्रेल को समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल करने वाले तेज बहादुर से चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर कागजात सफाई मांगी थी।

 

यादव ने अलग-अलग दो बार नामांकन पत्र दाखिल किया था। उन्होंने निर्दलीय एवं सपा के चुनाव चिन्ह के साथ नामांकन किया। दोनों पर्चों में उनके बीएसएफ से बर्खास्तगी के संबंध में अलग-अगल जानकारी दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यादव को नोटिस जारी कर निर्वाचन आयोग से अनापत्ति प्रमण पत्र देने के लिए कहा था।

हालांकि, सपा की ओर से हाल ही में कांग्रेस से आयीं शालिनी यादव ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है तथा उनके नामांकन पत्र वैध पाये गए हैं। वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने वाले 119 में मोदी समेत 31 लोगों के पर्चे वैध पाए गए हैं।

वैध नामांकन की सूची में राजेंद्र गांधी (निर्दलीय), आशुतोष कुमार पांडे (मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल), ईश्वर दयाल (भारतीय सबका दल), मनोहर आनंद राव पाटिल (निर्दलीय), आशीन यू एस (इंडियन गांधियन पार्टी), सुरेंद्र (सुभासपा), सुनील कुमार (निर्दलीय), नरेंद्र मोदी (भाजपा), चंद्रिका प्रसाद (निर्दलीय), बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी (आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी), उमेश चंद्र (अलहिंद पार्टी), रामशरण (विकास इंसाफ पार्टी), अनिल कुमार चौरसिया (जनहित किसान पार्टी), अजय राय (कांग्रेस), राजेश भारतीय सूर्य (राष्ट्रीय अंबेडकर दल),शालिनी यादव (सपा), अतीक अहमद (निर्दलीय), हिना शाहिद (जनहित भारत पार्टी), शेख मिराज बाबा(राष्ट्रीय मतदाता पार्टी), मानव-निर्दलीय, अमरेश मिश्रा-भारत प्रभात पार्टी, श्याम नंदन प्रसाद-जनता पार्टी, त्रिभुवन शर्मा -भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी, राकेश प्रताप-भारती जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक, अर्जुन राम शंकर मिश्रा-जन संघर्ष विराट पार्टी, हरि भाई पटेल-आम जनता पार्टी (इंडियन), इसतारी सुन्नम—निर्दलीय, राजकुमार सोनी-निर्दलीय, मनीष श्रीवास्तव-निर्दलीय, संजय विश्वकर्मा-कांशी राम बहुजन दल, और प्रेमनाथ-मौलिक अधिकार पार्टी शामिल हैं।