नोएडा। केंद्र व राज्य सरकार कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन, सील, कर्फ्यू, सोशल डिस्टेंसिंग लागू कर इसे रोकने की लगातार कोशिशें कर रही है। वहीं लापरवाही का मामला ग्रेटर नोएडा से आया जहां धारा 144 का उल्लंघन कर जुमे की नमाज अदा करने के लिये 25 लोग जमा हुए। पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाका स्थित कालोंडा गांव के मस्जिद में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो मस्जिद के भीतर 20-25 लोग थे जो नमाज की तैयारी कर रहे थे। उनमें से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बाकी लोग भाग गए, जिनमें एक मौलाना भी था जो नमाज पढ़ाने वाला था।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू है। इसके साथ ही अधिकारी लोगों से घरों में रहने तथा एक जगह जमा नहीं होने की अपील कर रहे हैं। वहीं लापरवाही दिखी तो कार्रवाई भी कर रहे हैं।